Home छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन से पचपेड़ी में पेयजल संकट का हुआ समाधान, ग्रामीणों...

जल जीवन मिशन से पचपेड़ी में पेयजल संकट का हुआ समाधान, ग्रामीणों को मिली राहत

4
0

राजनांदगांव। जल जीवन मिशन के तहत राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत परसबोड़ के आश्रित ग्राम पचपेड़ी में अब प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा ग्राम पचपेड़ी में उच्चस्तरीय जलागार निर्माण किया गया है, जिससे नलों के माध्यम से घर-घर तक जल पहुंचाया जा रहा है।

ग्राम पचपेड़ी की निवासी श्रीमती हीराबाई साहू ने बताया कि पहले पचपेड़ी गांव की भूमि पथरीली होने के कारण पेयजल की भारी समस्या थी। यहां के कुछ ही स्रोत, जैसे हैण्डपंप, से पानी मिलता था, लेकिन गर्मी के दिनों में जल संकट और अधिक गंभीर हो जाता था। अब जल जीवन मिशन के तहत नलजल योजना लागू होने से इस समस्या का स्थायी समाधान हो गया है।

श्रीमती साहू ने कहा, “अब नलों से घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है, जिससे हमारे दैनिक कार्यों में बहुत सहुलियत हो रही है। महिलाओं को पानी के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ती।” उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत इस महत्वपूर्ण पहल को लागू करने के लिए शासन का आभार व्यक्त किया।

जल जीवन मिशन के तहत इस तरह की योजनाएं ग्रामीण जीवन में सुधार और महिलाओं के जीवनस्तर को बेहतर बनाने के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध हो रही हैं। पचपेड़ी गांव में पेयजल की समस्या का समाधान होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है, और वे अब स्वस्थ एवं सुविधाजनक जीवन जी रहे हैं।