मोहला। राज्य स्तर पर कुपोषण उन्मूलन के दिशा में की गई महत्वपूर्ण पहल के लिए जिला मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (CM Excellence Award) से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान जिले को संवर्धित टेक होम राशन (ATHR) पहल के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्राप्त हुआ, जिसने कुपोषण और अति कुपोषण से जूझ रहे बच्चों के लिए पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराकर उनका जीवन स्तर बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
नया रायपुर में आयोजित मुख्यमंत्री उत्कृष्टता सम्मान समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जिले को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री विकासशील ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।
यह सम्मान जिले को आदरणीया कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के कुशल नेतृत्व और विशेष प्रयासों का परिणाम है। इस उपलब्धि के पीछे डीपीओ महोदय, एबिस ग्रुप, यूनिसेफ, स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, एम्स रायपुर और महिला एवं बाल विकास विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वित प्रयासों का अहम योगदान रहा।
ATHR पहल के तहत जिले में कुपोषित बच्चों को संवर्धित पोषण आहार उपलब्ध कराए गए, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। इस पहल ने न केवल बच्चों के पोषण स्तर में वृद्धि की, बल्कि समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता भी पैदा की है।
इस पुरस्कार से जिले की कुपोषण उन्मूलन के लिए की गई कोशिशों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। यह जिले के प्रशासन और संबंधित विभागों के निरंतर प्रयासों का परिणाम है, जो आगे भी कुपोषण के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखेंगे।



