राजनांदगांव। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने जनसामान्य के साथ अच्छे व्यवहार और उनकी समस्याओं के संवेदनशीलतापूर्वक निराकरण को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को किसानों और आम नागरिकों से सहयोगपूर्ण और शालीनता से पेश आना चाहिए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की और इसे तेजी से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सूर्यसभा का आयोजन कर लोगों को योजना के लाभ के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को अच्छे वेंडर्स के चयन का भी निर्देश दिया ताकि हितग्राहियों को जल्दी सोलर पैनल इंस्टॉल कर लाभ मिल सके।
हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सुविधा पर विशेष ध्यान
कलेक्टर ने हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की स्क्रीनिंग और नि:शुल्क सोनोग्राफी के कार्य को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। इसके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सीएसआर और जीवनदीप समिति का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य की जानकारी मोबाइल के माध्यम से रोजाना मॉनिटर की जाए और दवाइयों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
शासकीय भूमि पर अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई
कलेक्टर ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, आपदा मुआवजा प्रकरणों में विलंब पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और तहसीलदारों को समय-सीमा में इसका निपटान कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने को कहा।
निजी अस्पतालों में निगरानी और कड़ी कार्रवाई
कलेक्टर ने निजी अस्पतालों के लगातार निरीक्षण का निर्देश दिया और कहा कि किसी भी लापरवाही या नियम उल्लंघन पर संबंधित चिकित्सालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अन्य तैयारियां और सुरक्षा उपाय
26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के लिए कलेक्टर ने सभी विभागों को झांकी सहित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को ग्रीष्मकाल में आग लगने की संभावनाओं के मद्देनजर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने और नगरीय क्षेत्रों में व्यवसायिक संस्थाओं को सुरक्षा के लिए सतर्क करने को कहा।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी एसडीएम और तहसीलदार वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सभी योजनाओं और मामलों का त्वरित और पारदर्शी क्रियान्वयन जनसामान्य के विश्वास को मजबूत करेगा।



