राजनांदगांव। जिले में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य, दवाई और उपचार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी पहल के तहत जिले की सभी 1775 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी पूरी कर ली गई है। जिले में इस तरह उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की शत-प्रतिशत सोनोग्राफी सुनिश्चित की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि उच्च जोखिम वाली सभी गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर साप्ताहिक दूरभाष के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और आवश्यक सलाह दी जा रही है। प्रसव के 15 दिन पूर्व मितानिनों द्वारा उनके घरों का दैनिक भ्रमण किया जा रहा है।
विकासखंड स्तर पर खंड चिकित्सा अधिकारी और ब्लॉक प्रोग्राम यूनिट द्वारा इस कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी सेंटर लाने के लिए निःशुल्क एम्बूलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई गई है।
डॉ. नवरतन ने बताया कि आगामी पंजीकृत गर्भवती महिलाओं के लिए भी सभी स्वास्थ्य जांच और सोनोग्राफी निःशुल्क की जाएगी, ताकि जिले में मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सुधार सुनिश्चित किया जा सके।



