Home छत्तीसगढ़ महापौर मधुसूदन यादव का नवागांव, मोतीपुर एवं रामनगर में निरीक्षण, मदरसा रोड...

महापौर मधुसूदन यादव का नवागांव, मोतीपुर एवं रामनगर में निरीक्षण, मदरसा रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन

5
0

राजनांदगांव। नगर निगम महापौर श्री मधुसूदन यादव ने आज सुबह नवागांव, मोतीपुर और रामनगर क्षेत्रों का दौरा किया और वहां के पानी, सफाई और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, पार्षद श्री मनोहर यादव, सुश्री तृप्ती पात्रे और वार्डवासियों की उपस्थिति में रामनगर में मदरसा रोड के निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया।

महापौर ने सबसे पहले नवागांव क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और तालाब के ओव्हरफ्लो पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण की जरूरत महसूस की, ताकि पानी बस्ती में न भरने पाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा ताकि इलाके में जलजमाव की समस्या का समाधान हो सके।

मोतीपुर और रामनगर में पैदल निरीक्षण
महापौर ने मोतीपुर वार्ड नं. 7 और 8 का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वे रामनगर क्षेत्र में भी पैदल घूमे और वार्डवासियों से बातचीत की। रामनगर में नाली निर्माण का निरीक्षण करते हुए उन्होंने मदरसा रोड के निर्माण के लिए विधिवत भूमिपूजन किया। महापौर ने कहा कि इस रोड के बन जाने से इलाके के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

वार्डवासियों की समस्याएं और समाधान
वार्डवासियों ने महापौर से मदरसा रोड के आगे की बस्ती में सीमेंटिंग, नाली निर्माण और सड़क पर लाइट लगाने की मांग की। इसके अलावा, मंदिर में शेड लगाने और बीच में लगे विद्युत पोल को हटाने की भी मांग की गई। महापौर श्री यादव ने इन समस्याओं को गंभीरता से लिया और कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्य किए जाएंगे।

पानी और सफाई पर विशेष ध्यान
महापौर ने पानी और सफाई की स्थिति पर भी चर्चा की और स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय तक नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित करें। साथ ही, काई से भरे तालाबों के आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने कचरा तालाब में न डालने की भी समझाइश दी और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया।

इस दौरान महापौर ने एसआईआर (सिस्टमेटिक इन्फ्रास्ट्रक्चर रिव्यू) के बारे में भी लोगों से जानकारी ली और सुधार के लिए प्रस्ताव मांगे। महापौर ने यह भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।