महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बृहन्मुंबई महानगर पालिका के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में महायुति का मेयर बन सकता है. इस बीच शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा फैसला लिया है.
सूत्रों के मुताबिक नतीजे सामने आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी हलचल मची हुई है. शिवसेना के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने ‘सिक्योरिटी’ प्लान के तहत बीएमसी में मेयर बनने तक सभी जीते हुए उम्मीदवारों को एक सुरक्षित होटल में रखेंगे दावा है कि शिंदे सभी उम्मीदवारों को पांच सितारा होटल में रखने की योजना बना रहे हैं, ताकि सत्ता संभालने तक उनकी सुरक्षा और नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके.



