Home छत्तीसगढ़ मोहारा बायपास पर चाकू लहराने वाला युवक गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल जब्त

मोहारा बायपास पर चाकू लहराने वाला युवक गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल जब्त

11
0

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने आम जनता में दहशत फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है। आरोपी मोपेड स्कूटी में सवार होकर धारदार चाकू लहराते हुए राहगीरों को भयभीत कर रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक तथा नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में 17 जनवरी 2026 को थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू को मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि मोहारा बायपास ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति स्कूटी क्रमांक CG-07-LY-3390 से हाथ में चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान सुमीत भारती (24 वर्ष), पिता विनोद भारती, निवासी उडिया मोहल्ला, प्रभातनगर, थाना बसंतपुर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू, घटना में प्रयुक्त स्कूटी तथा एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 32/2026 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, सहायक उप निरीक्षक गोवर्धन देशमुख, प्रधान आरक्षक दीपक जाटव तथा आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा और राजेश बंदेश्वर की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।