Home छत्तीसगढ़ सोमनी पुलिस की कार्रवाई : निगरानी बदमाश सुभाष राजपूत उर्फ बिल्लू गिरफ्तार

सोमनी पुलिस की कार्रवाई : निगरानी बदमाश सुभाष राजपूत उर्फ बिल्लू गिरफ्तार

10
0

राजनांदगांव। थाना सोमनी पुलिस ने एक निगरानी बदमाश सुभाष राजपूत उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर आरोप है कि वह स्कूल बच्चों को आते-जाते समय परेशान कर रहा था और शांति भंग करने की नीयत से वाद-विवाद कर रहा था। पुलिस ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक श्री अलेक्जेण्डर किरो के पर्यवेक्षण में जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना सोमनी पुलिस को जानकारी मिली कि दुर्ग जिले का निगरानी बदमाश सुभाष राजपूत उर्फ बिल्लू ग्राम टेडेसरा में बच्चों को परेशान कर रहा है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को समझाने के लिए ग्राम टेडेसरा में पहुंची। लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर गुस्से में आ गया और मारपीट करने पर उतारू हो गया। मौके पर सज्ञेय अपराध घटित होने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत धारा 126, 135(3) बीएनएसएस का इस्तगाशा तैयार कर उसे माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।