Home छत्तीसगढ़ नवागांव में निर्माणाधीन फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का कलेक्टर ने किया निरीक्षण,...

नवागांव में निर्माणाधीन फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता और समय-सीमा पर दिया जोर

5
0

मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने ग्राम पंचायत तोलुम के आश्रित ग्राम नवागांव का दौरा कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत आरईएस द्वारा निर्माणाधीन फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (मल कीचड़ उपचार संयंत्र) का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तकनीकी प्लान के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने और तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, संसाधनों की उपलब्धता और कार्य की गति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह प्लांट स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण है, इसलिए कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पीएम आवास हितग्राहियों से की चर्चा
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने नवागांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से भी बातचीत की। उन्होंने श्री शगनु राम और श्री धनलाल के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली और निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। हितग्राही श्री धनलाल ने बताया कि आवास निर्माण शुरू हुए लगभग तीन माह हो चुके हैं और जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

एसआईआर कार्यों का अवलोकन, पलायन मतदाताओं की जानकारी ली
इसके बाद कलेक्टर एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्यों के निरीक्षण के लिए खड़गांव पहुंचीं। उन्होंने एसआईआर के तहत चल रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए पलायन कर चुके मतदाताओं की जानकारी ली। साथ ही ग्राम सभा आयोजन और नोटिस तामिली की प्रक्रिया समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए तैयार दस्तावेजों की समीक्षा कर आवश्यक सुधार और त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भारती चन्द्राकर, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।