Home छत्तीसगढ़ सरपंच-उपसरपंचों को वीबी-जीराम-जी की दी गई जानकारी, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर...

सरपंच-उपसरपंचों को वीबी-जीराम-जी की दी गई जानकारी, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर

4
0

मोहला। जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में विकसित भारत रोजगार गारंटी एवं आजीविका मिशन ग्रामीण के अंतर्गत वीबी-जीराम-जी (विकसित भारत–जी राम जी अधिनियम 2025) के तहत सरपंच एवं उपसरपंचों के लिए आधारभूत अभिमुखीकरण एवं तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले की ग्राम पंचायतों के नव-निर्वाचित सरपंच एवं उपसरपंचों को योजना के उद्देश्य, प्रावधान एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि वीबी-जीराम-जी योजना के अंतर्गत 125 दिनों की रोजगार गारंटी, समय पर मजदूरी भुगतान तथा बेरोजगारी भत्ते के बेहतर प्रावधान शामिल किए गए हैं।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा के माध्यम से विकसित ग्राम पंचायत योजना (वीजीपीपी) तैयार करने, वीजीपीपी में विभिन्न विभागीय योजनाओं के समन्वय तथा तकनीक के उपयोग से ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया। योजना के तहत जल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जल संरक्षण, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, भू-जल पुनर्भरण, जल स्रोतों का पुनर्जीवन, वाटरशेड विकास और वनीकरण जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण सत्र में मनरेगा, आजीविका संवर्धन, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, पारदर्शिता, जवाबदेही एवं सामाजिक अंकेक्षण जैसे विषयों पर भी मार्गदर्शन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को जानकारी पत्रक एवं प्रशिक्षण सामग्री का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ ने सरपंच एवं उपसरपंचों से आह्वान किया कि वे ग्राम सभा को सशक्त बनाते हुए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि बेहतर रोजगार गारंटी, आजीविका सृजन और कुशल शासन के माध्यम से विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

कार्यक्रम के अंत में सभी सरपंच एवं उपसरपंचों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में रोजगार, आजीविका एवं जल संरक्षण आधारित विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।