Home छत्तीसगढ़ चिखली पुलिस की कार्यवाही : अशांति फैलाने वाले बदमाश पर की गई...

चिखली पुलिस की कार्यवाही : अशांति फैलाने वाले बदमाश पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

4
0

राजनांदगांव। चिखली क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे पुलिस अभियान के तहत, आज पुलिस ने राहगीरों से झगड़ा और विवाद कर शांति भंग करने वाले एक बदमाश के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान चिखली चौकी क्षेत्र में रमन बाजार में बदमाश अमन उर्फ डोरे डोंगरे (18 वर्ष), निवासी शंकरपुर वार्ड नं. 10, ओपी चिखली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर राहगीरों से झगड़ा करने और वाद-विवाद कर शांति भंग करने का आरोप था। पुलिस ने आरोपी को धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश कर जेल भेज दिया।

चिखली पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई की जा रही है ताकि क्षेत्र में अवैध गांजा, शराब बिक्री, असामाजिक तत्वों और गुंडा बदमाशों पर कड़ी नजर रखी जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, सउनि शत्रुहन टण्डन और चौकी चिखली के स्टाफ ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम योगदान दिया।