Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा, कलेक्टर तुलिका प्रजापति...

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा, कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने दी कार्य में तेजी लाने की दिशा निर्देश

4
0

मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता भी उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने जिले को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप अपेक्षित प्रगति न होने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है, जिसका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिलना चाहिए। ऐसे में कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है।

कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत पंजीकरण और सोलर रूफटॉप प्लांट की स्थापना संख्या बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं। इन शिविरों के माध्यम से आम नागरिकों को योजना की जानकारी दी जाए और उन्हें सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पंजीयन कार्य को एक महीने के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि सोलर प्लांट स्थापना के लिए वेंडरों का चयन किया जा चुका है। इस पर कलेक्टर ने चयनित वेंडरों को शीघ्र सोलर प्लांट की स्थापना करने का निर्देश दिया और कहा कि किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके अलावा, कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित लंबित बैंक ऋण प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने बैंक अधिकारियों को ऋण अस्वीकृत (रिजेक्ट) प्रकरणों की एक-एक कर समीक्षा करने तथा पात्र हितग्राहियों को शीघ्र ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विद्युत विभाग, बैंक और अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से काम करना होगा, ताकि जिले के अधिक से अधिक नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकें।

कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने यह भी कहा कि इस योजना के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान जारी रहना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग योजना से जुड़ सकें और इसका लाभ उठा सकें।