राजनांदगांव। साधु-संत कथावाचक पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर पदुमतरा श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में गरियाबंद में सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य रामानुज युवराज पांडेय पर सातवीं बार हमला हुआ, बावजूद इसके न तो प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया और न ही उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई।
ओमप्रकाश साहू ने कहा, “आचार्य रामानुज युवराज पांडेय छत्तीसगढ़ के गौरव हैं। उनके कार्यक्रमों में सुरक्षा की कमी दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को तुरंत उनके कार्यक्रमों में सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि कथा सुरक्षित रूप से जारी रह सके।”
पूर्व जनपद सभापति और ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने प्रशासन से अपील की है कि आचार्य जी के सभी कार्यक्रमों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि यह केवल आचार्य जी के सम्मान के लिए ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।
इस मामले में शहर के सामाजिक संगठनों और धर्मसंस्थाओं की ओर से भी आचार्य रामानुज युवराज पांडेय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठ रही है।



