राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना बसंतपुर पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से गुम हुए मोबाईल फोन खोजने और उन्हें उनके मालिकों तक पहुंचाने का विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में कुल 12 मोबाईल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000/- रुपये है, सफलतापूर्वक बरामद किए गए।
थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में दिनांक 21 जनवरी को सभी 12 मोबाईल फोन संबंधित प्रार्थियों को सुपुर्द किए गए। मौके पर थाना स्टाफ भी मौजूद रहा। अपने गुम मोबाईल फोन प्राप्त होने पर प्रार्थियों ने जिला पुलिस एवं थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को कोई गुम मोबाईल प्राप्त होता है, तो उसका उपयोग न करें और नजदीकी थाना में जमा कराएं। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कहा कि गुम मोबाईल की पतासाजी का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, सीसीटीएनएस आरक्षक भवानी थनापति और आरक्षक भुनेश्वर जायसी की भूमिका सराहनीय रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के निर्देशन में यह अभियान शहरवासियों के लिए राहत और सुरक्षा का संदेश लेकर आया।



