राजनांदगांव। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के इक्कीसवें दिन राजनांदगांव यातायात पुलिस ने ‘‘सड़क सुरक्षा प्रबंधन पर आधारित’’ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 243 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन यातायात कार्यालय में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी नवरतन कश्यप के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय था ‘‘बढ़ते सड़क हादसों के कारण और निदान’’। प्रतियोगिता में शहर के प्रमुख स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें सरस्वती विद्या मंदिर, रॉयल किड्स कॉन्वेंट, गायत्री विद्यापीठ, दिल्ली पब्लिक स्कूल, संस्कार सिटी, वेसलियन स्कूल, युगान्तर पब्लिक स्कूल, जे.बी. सिंह मेमोरियल स्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल और दिग्विजय कॉलेज शामिल थे।
निर्णायक मंडल में श्री ज्ञानेश्वर प्रसाद नेताम (व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. बघेरा), श्री लिलेश्वर बघेल (शा.पूर्व. माध्य. शाला कन्हारपुरी), श्रीमती अर्चना नेताम (सहा. शिक्षक, बख्शी स्कूल), रानी चौहान (शिक्षक, स्टेट स्कूल) और श्रीमती दुर्गा चौहान (सेवानिवृत व्याख्याता) ने हिस्सा लिया और छात्रों के निबंधों का मूल्यांकन किया।
रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 22 जनवरी को
यातायात पुलिस ने 22 जनवरी को ‘‘सड़क सुरक्षा प्रबंधन पर आधारित’’ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करने की जानकारी दी है। यह प्रतियोगिता भी प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक यातायात कार्यालय में होगी। पुलिस ने आम नागरिकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रतियोगिता में भाग लें।
यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने आम लोगों से कहा है कि वे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करें। हेलमेट पहनकर ही दुपहिया वाहन चलाएं, तीन सवारी न बैठें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, तेज गति से वाहन न चलाएं और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं और नियंत्रित गति में वाहन चलाएँ।
यातायात पुलिस ने बताया कि जनजागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को सतत जागरूक किया जाएगा।



