Home छत्तीसगढ़ 11.52 लाख का डाक जीवन बीमा भुगतान, पत्नी को मिला चेक

11.52 लाख का डाक जीवन बीमा भुगतान, पत्नी को मिला चेक

5
0

राजनांदगांव। डाक जीवन बीमा की पालिसी धारक ईश्वर लाल पड़ोती की आकस्मिक मृत्यु के बाद उनकी पत्नी श्रीमती अनामिका पड़ोती को 11 लाख 52 हजार 329 रुपए का बीमा भुगतान किया गया। राशि का चेक सीधे उनके घर ग्राम शिकारी महका पहुंचकर राजनांदगांव संभाग के डाक अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।

इस दौरान डाक अधीक्षक ने ग्रामीणों को डाक जीवन बीमा, अन्य डाकघर योजनाओं और शासकीय सेवाओं के बारे में जानकारी दी और उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

जानकारी के अनुसार, ईश्वर लाल पड़ोती पाटनवाड़वी में शिक्षक पद पर कार्यरत थे। उन्होंने डाक जीवन बीमा के तहत 10 लाख रुपए का बीमा करवाया था और 3550 रुपए प्रति किस्त के हिसाब से कुल 33 किस्तें जमा की थीं। उनका आकस्मिक निधन 4 सितंबर 2024 को हुआ था। बीमा राशि के लिए दावा सितंबर 2025 में किया गया था।