राजनांदगांव। जिला स्वास्थ्य समिति राजनांदगांव और बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर के सहयोग से सुरक्षा चक्र के तहत 19 से 25 जनवरी 2026 तक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेण्ड्री में नि:शुल्क कैंसर जांच और परामर्श शिविर चल रहा है। शिविर का समय सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक है।
तीसरे दिन शिविर में 375 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। इसके अलावा, 109 मरीजों की पेप स्मीयर टेस्ट और 60 मरीजों की मेमोग्राफी स्क्रीनिंग की गई। अब तक 941 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है।
शिविर में मेमोग्राफी मशीन, मुख कैंसर परीक्षण (ब्रश साइटोलॉजी), स्त्री रोग संबंधी पेप स्मीयर परीक्षण और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पटेल, डॉ. पलक अग्रवाल, डॉ. दिवाकर पाण्डेय, डॉ. मीना आर्मो, डॉ. सुनिता मेश्राम और अन्य चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने कैंसर के लक्षणों के बारे में जागरूकता फैलाई है, जैसे स्तन में गांठ, मुंह में बदलाव, निगलने में कठिनाई, खांसी, वजन में कमी, मासिक धर्म चक्र में बदलाव, और पेट के निचले हिस्से में दर्द आदि।
नागरिक शिविर में उपस्थित होकर कैंसर जांच करा सकते हैं। शिविर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए 9098118682 और 8282824444 पर संपर्क किया जा सकता है।



