Home छत्तीसगढ़ नेताजी सुभाष क्लब का दो मंजिला नया भवन बनेगा, महापौर मधुसूदन ने...

नेताजी सुभाष क्लब का दो मंजिला नया भवन बनेगा, महापौर मधुसूदन ने की घोषणा

2
0

राजनांदगांव। शुक्रवार को स्थानीय मोतीपुर वार्ड नं. 03 स्थित सुभाष चौक में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर महापौर श्री मधुसूदन यादव ने जनता की मांग पर एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने सुभाष क्लब के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार का आश्वासन देते हुए कहा कि क्लब के लिए एक दो मंजिला नया भवन बनाया जाएगा, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और इसे मंगल भवन की तरह तैयार किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार से आवश्यक राशि की उपलब्धता की बात भी उन्होंने कही।

कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पचक्र अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद पूजा-पाठ, तिलक और ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर सुभाष क्लब की टीम और स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया।

मंच पर आयोजित कार्यक्रम में सुभाष क्लब के पूर्व अध्यक्ष और पार्षद श्री सावन वर्मा ने क्लब भवन की जर्जरता की ओर महापौर का ध्यान आकर्षित किया और नए भवन की आवश्यकता की बात की। क्लब के वर्तमान अध्यक्ष श्री चंदन वर्मा ने भी क्लब भवन के जीर्णोद्धार की मांग की और बताया कि इस भवन में मोहल्ले वाले सुख-दुख के सभी कार्य संपादित करते आ रहे हैं। नए भवन के बनने से आसपास के लोगों को बहुत सहूलियत होगी।

महापौर ने इस पर कहा कि नए भवन के लिए राशि की कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह बहुपयोगी और सर्वसुविधासम्पन्न होगा। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सुभाष क्लब भवन के निर्माण और नेताजी की पहली प्रतिमा स्थापना से जुड़ी पुरानी यादें भी साझा की।

इस मौके पर भाजपा उत्तर मंडल के अध्यक्ष श्री सुमीत भाटिया, पार्षद श्री मनोहर यादव, श्री कमलेश बंधे, श्री मदन यादव, श्री रंगूलाल वर्मा, श्री बसंत देवांगन, श्री संतोष साहू, श्री प्रकाश साहू, श्री विनोद देवांगन, श्री रूपेश देवांगन, श्री महेश सिन्हा, श्री रोहित वर्मा, श्री गणेश देवांगन, श्री रिंन्कू सिन्हा, श्री लकेश देवांगन, श्री देवेन्द्र, श्री पियूष, श्री अंशू, श्री जितेन्द्र देवांगन और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बच्चों में जोश भरने वाले नेताजी के नारे
कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री मधुसूदन यादव ने प्रायमरी स्कूल के बच्चों से पूछा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस का प्रसिद्ध नारा क्या था? बच्चों ने एकजुट होकर “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” का नारा लगाकर माहौल में ऊर्जा का संचार कर दिया। महापौर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिस तरह नेताजी ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया, वैसे ही हमें भी देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।

यह आयोजन नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के साथ-साथ स्थानीय समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें नई योजनाओं और सामुदायिक विकास की दिशा में एक बड़ा निर्णय लिया गया।