राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर डोंगरगांव थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 23 जनवरी को थाना डोंगरगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को 50 पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम कोकपुर में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से कुल 9 बल्क लीटर देशी मदिरा (50 पाव) बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 4000 रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरज कुमार कोसरे (21 वर्ष) के रूप में हुई, जो ग्राम तिलईरवार, पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़, थाना लालबाग का निवासी है। आरोपी के कब्जे से जब्त शराब को मौके पर पंचनामा तैयार कर विधिवत जब्त किया गया।
थाना डोंगरगांव पुलिस ने कहा है कि अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस कार्रवाई में निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, प्रधान आरक्षक संदीप देशमुख और आरक्षक हेमंत सूर्यवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



