पाकिस्तान के बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इंडियन एयरफोर्स के मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार कर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम दागे थे। सूत्रों के मुताबिक, इस एयर स्ट्राइक में 300 से अधिक आतंकी मारे गए हैं और बालाकोट में पूरा का पूरा आतंकी कैंप तबाह हो गया है। भारतीय वायुसेना की इस जाबांजी के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। सभी राजनीतिक दलों ने भी इंडियन एयरफोर्स को बधाई दी है। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से किसी भी जवाबी हमले को नाकाम करने के लिए एयरफोर्स डिफेंस सिस्टम को अलर्ट रखा गया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाहट में बॉर्डर की कई चौकियों पर गोलीबारी की जिसका भारतीय फौजों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत ने अब कूटनीतिक मोर्चे पर पाक को अलग-थलग करने की अपनी मुहिम तेज है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ हुई मुलाकात में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले का मुद्दा उठाया।