Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बिहार: पुलिस ने किया छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज, वीकेएसयू की सीनेट बैठक...

बिहार: पुलिस ने किया छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज, वीकेएसयू की सीनेट बैठक के दौरान हंगामा

81
0

बिहार के आरा जिले में वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी (Veer Kunwar Singh University) के सीनेट की बैठक के शुरू होने से पहले ही छात्र संगठनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें एक दर्जन छात्र घायल हो गए। लाठीचार्ज के बाद करीब दो घंटे तक विवि परिसर रणक्षेत्र में तब्दील रहा। जिसे लेकर भगदड़ मच गई।

सीनेट का विरोध कर रहे थे छात्र नेता

बता दें कि बैठक के दौरान आइसा और एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ता जबरन यूनिवर्सिटी परिसर के मुख्य गेट को तोड़ते विश्वविद्यालय परिसर में घुस गए और कुलपति के खिलाफ जमकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र कार्यकर्ताओं की पुलिस से जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। जिसके बाद हंगामा करते हुए छात्र कार्यकर्ता सीनेट के बैठक स्थल के भवन के पास पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। बता दें कि प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता विश्वविद्यालय परिसर के विज्ञान भवन में आयोजित सीनेट की बैठक में शामिल होने और छात्र हितों से जुड़े मुद्दों को बैठक में उठाये जाने की मांग कर रहे थे।

 

प्रदर्शन कर छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं को पुलिस ने जैसे ही सीनेट बैठक स्थल जाने से रोका छात्र कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को बलपूर्वक खदेड़ते हुए उनपर जमकर लाठियां भांजी। पुलिस के लाठीचार्ज में 10 से ज्यादा छात्र नेताओं को गंभीर चोट आई है। जख्मी छात्र कार्यकर्ता एबीवीपी और आइसा के बताए जाते हैं। इधर लाठियां बरसाने के बाद पुलिस ने प्रदर्शन और हंगामा कर रहे एबीवीपी और एनसयूआई के 14 से ज्यादा छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया।

 

कुलपति ने दिया आश्वासन

घटना की गंभीरता को देखते हुए हंगामा कर रहे छात्र नेताओं से मिलने कुलपति डॉ. नन्दकिशोर साह पहुंचे और छात्र नेताओं से मांगपत्र लेते हुए उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। इधर, सीनेट के विरोध के दौरान छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज की आइसा, एबीवीपी, एनसयूआई और छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने निंदा करते हुए भविष्य में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here