पाकिस्तान शुक्रवार को इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को भारत वापस भेजेगा। सूत्रों के अनुसार, वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल आज कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर जाएगा। भारत के सख्त कदम के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विंग कमांडर अभिनंदन को वापस भेजने की बात कही थी। अभिनंदन के माता-पिता भी वाघा बॉर्डर पर मौजूद रहेंगे, वे देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां तमाम लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने भारत के सामने अभिनंदन की रिहाई को लेकर शर्त रखी थी लेकिन भारत सरकार से दो टूक कह दिया था कि विंग कमांडर की आड़ में पाकिस्तान कोई समझौता करने की गलती ना करे।