भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान से शुक्रवार को वापसी हो चुकी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को उन्हें भारत को सौंपने का ऐलान किया था. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कमांडर की रिहाई रोकने के लिए दायर याचिका शुक्रवार को ही खारिज कर दी थी. अभिनंदन ने रक्षामंत्री और एयरफोर्स चीफ से शनिवार को मुलाकात भी की है.
बता दें 27 फरवरी को पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान अभिनंदन वर्तमान का विमान क्रैश हो गया था और वो पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चले गए थे. जिसके बाद उनको पाकिस्तान ने कस्टडी में ले लिया था.
एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार को वाघा-अटारी बॉर्डर के जरिए देश वापस लौटे
भारतीय वायुसेना के अधिकारी वाघा-अटारी बॉर्डर पर विंग कमांडर को लेने पहुंचे थे
पीओके में 27 फरवरी को फाइटर जेट गिरने के बाद पाकिस्तान ने उन्हें कस्टडी में लिया था
28 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पायलट को लौटाने का ऐलान किया था
पायलट के देश लौटने पर पूरे देश में मनाई जा रही है खुशी. एमआरआई रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनंदन की पसली टूटी हुई है.
हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि विमान से इजेक्ट होने के बाद जमीन पर गिरने की वजह से उनकी पसली टूटी है या फिर स्थानीय लोगों के किए गए हमले से.