RRB Group D exam result 2019 LIVE: रेलवे भर्ती बोर्ड ने मुंबई और बिलासपुर के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी कर दिए हैं. फिलहाल इनकी वेबसाइट हैंग हो रही है. उम्मीदवार परेशान ना हों, ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण वेबसाइट हैंग हो रही है. अभ्यर्थी धैर्य बनाए रखें. रेलवे भर्ती बोर्ड अन्य क्षेत्रों के नतीजे भी जारी कर रहा है. बोर्ड ने नतीजे जारी करने की शुरुआत मुंबई से की है.
उम्मीदवार अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर तैयार रखें. उम्मीदवार अपने नतीजे लॉग इन के माध्यम से देख सकेंगे. मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा. इसके जरिये ग्रुप डी के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होने वाली हैं.
RRB वेबसाइट्स
अहमदाबाद www.rrbahmedabad.gov.in
अजमेर www.rrbajmer.gov.in
इलाहाबाद www.rrbald.gov.in
बेंगलुरु www.rrbbnc.gov.in
भोपाल www.rrbbpl.nic.in
भुवनेश्वर www.rrbbbs.gov.in
बिलासपुर www.rrbbilaspur.gov.in
चेन्नई www.rrbchennai.gov.in
चंडीगढ़ www.rrbcdg.gov.in
गोरखपुर www.rrbgkp.gov.in
गुवाहाटी www.rrbguwahati.gov.in
जम्मू www.rrbjammu.nic.in
कोलकाता www.rrbkolkata.gov.in
मालदा www.rrbmalda.gov.in
मुम्बई www.rrbmumbai.gov.in
मुजफ्फरपुर www.rrbmuzaffarpur.gov.in
पटना www.rrbpatna.gov.in
रांची www.rrbranchi.gov.in
सिकंदराबाद www.rrbsecunderabad.nic.in
सिलीगुड़ी www.rrbsiliguri.org
तिरुवनंतपुरम www.rrbthiruvanthapuram.gov.in
RRB ग्रुप डी शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी):
RRB ग्रुप डी की लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में भाग लेने का मौका मिलेगा. आरआरबी पीईटी के माध्यम से एक उम्मीदवार की शारीरिक क्षमता की जांच करेगा. पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए योग्य मानदंड नीचे दिए गए हैं.