हवा के साथ बर्फ उड़कर लोगों के घरों पर गिरी. हालांकि इससे जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सेब के पेड़ों को नुकसान पहुंचा है.
सोमवार को 4 बजे के करीब ऊपरी पहाड़ी से बर्फ की सफेद धूल उड़ती दिखी और इस पर गांववासियों ने शोर मचाया. लोगों में अफरा तफरी मच गई.
बता दें कि ऊंचाई वाले इलाकों में धूप खिलने पर तेजी से बर्फ पिघलती है और ऐसे मौके पर हिमखंड गिरते हैं. साथ ही कच्ची बर्फ हवा के साथ उड़ती भी है.
बर्फीला तूफान बर्फ या ओले के साथ वर्षा के रूप में होता है. यह निम्न तापमान में मौसम में होता है. इस दौरान जमीन का तापमान बहुत कम होता है और बर्फ और ओले हवा के साथ उड़ते हैं.
किन्नौर के पूह खंड के तहत रिस्पा गांव के समीप नाले में सोमवर करीब शाम 4 बजे ऐसा ही बर्फिला तूफान आया, जिसकी तस्वीरें रौंगटे खड़ी करने वाली हैं.