जिले में कुपोषण के स्तर में व्यापक कमी लाने पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। 08 मार्च 2019 को पोषण अभियान की प्रथम वर्षगांठ मनाये जाने हेतु 08 से 22 मार्च तक जिले में पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। जिला स्तरीय अभिसरण समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित समिति की बैठक में पोषण पखवाड़ा के दौरान आयोजित गतिविधियों की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान समिति से संबंधित अधिकारियों को समन्वय के साथ जिले में महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा को सफल बनाने आवश्यक सहयोग करने कहा गया। पोषण पखवाड़ा में आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का ने अवगत कराया कि 8 मार्च 2019 को पोषण मेला का आयोजन, 09 मार्च को पोषण पखवाड़ा के संबंध में पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन, 10 मार्च को सायकल रैली व पोषण रैली, 11 मार्च को स्कूल आधारित गतिविधियां और एनिमिया शिविर का आयोजन, 12 मार्च को किशोरी बालिकाओं हेतु जागरूकता अभियान व पोषण संबंधी संयुक्त बैठक का आयोजन, 13 मार्च को सायकल व पोषण रैली, 14 मार्च को युवा समूह की बैठक व पोषण पदयात्रा, 15 मार्च को किशोरी बालिकाओं हेतु जागरूकता शिविर व पोषण संबंधी संयुक्त बैठक का आयोजन, 16 मार्च को कृषक समूह की बैठक और हॉट-बाजार गतिविधि आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 17 मार्च को प्रभात फेरी व पोषण पदयात्रा, 18 मार्च को युवा समूह की बैठक व स्कूूल आधारित गतिविधियां, 19 मार्च को कृषक समूह की बैठक व हाट-बाजार गतिविधियां, 20 मार्च को एनिमिया शिविर और किशोरी बालिकाओं हेतु जागरूकता अभियान, 21 मार्च को सायकल व पोषण रैली तथा 22 मार्च को पोषण पखवाड़ा के समीक्षा हेतु पंचायत स्तर पर बैठक का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा पोषण पखवाड़ा के दौरान गृह भेंट, स्व सहायता समूह की बैठक, मीडिया कैम्पेन, नुक्कड़ नाटक और सामुदायिक रेडियो का आयोजन भी किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आर.के. खुटे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का और समिति से संबंधित विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।