Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : सड़कों की गुणवत्ता जांचने अन्य राज्यों से आएंगे अधिकारी

छत्तीसगढ़ : सड़कों की गुणवत्ता जांचने अन्य राज्यों से आएंगे अधिकारी

68
0

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन सड़कों में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दल चालू माह मार्च में यहां आएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि मार्च माह में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री आर.पी. पवार दंतेवाड़ा एवं बस्तर जिलों में निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण करेंगे। उनका मोबाइल नंबर 094251-94133 है।
इसी प्रकार श्री सचिदानंद बलरामपुर एवं सरगुजा जिलों की सड़कों की गुणवत्ता जांचेंगे। इनका मोबाइल नंबर 94503-58916 है। कोरिया एवं सूरजपुर जिलों की सड़कों की जांच श्री रमेश कुमार कैंथ करेंगे। उनका मोबाइल नंबर 94180-33016 और 97361-33016 है। श्री इलाही मोहम्मद गरियाबंद एवं महासमुन्द जिलों में निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण करेंगे। उनका मोबाइल नंबर 094122-96112 है। श्री हमल इश्तियाक अहमद जशपुर एवं रायगढ़ जिलों में निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता की जांच करेंगे। उनका मोबाइल नंबर 94191-89160 है। श्री बी.पी. चौहान कोरबा एवं जांजगीर जिलों में निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता की जांच करेंगे। उनका मोबाइल नम्बर 094142-75925 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here