Home समाचार आपका PAN कार्ड Aadhaar से लिंक है या नहीं, घर बैठें इन...

आपका PAN कार्ड Aadhaar से लिंक है या नहीं, घर बैठें इन 5 स्टेप में करें पता

87
0

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पैन कार्ड के नंबर को आधार के साथ लिंक करना अब जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते तो कई परेशानियों में फंस सकते हैं. वहीं, आप अपना आधार और पैन कार्ड लिंक कर चुके हैं या नहीं तो आप इसे आसानी से पता कर सकते हैं. आइए जानें इसके बारे में सबकुछ…

 (1) सबसे पहले आप इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं. वहां बाई तरफ आपको क्विक लिंक नाम का टैब मिलेगा. इसमें आपको 'लिंक आधार' विकल्प मिलेगा. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

(1) सबसे पहले आप इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं. वहां बाई तरफ आपको क्विक लिंक नाम का टैब मिलेगा. इसमें आपको ‘लिंक आधार’ विकल्प मिलेगा. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

 (2) इस पेज पर सबसे ऊपर 'क्लिक हियर' लिखा दिखेगा. इसके साथ में लिखा होगा कि अगर आपने पहले से अर्जी दे रखी है तो यहां स्टेटस चेक करें. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा. इसमें आपको आधार और पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी. इसके बाद 'व्यू लिंक आधार स्टेटस' पर क्लिक करना होगा. अब आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार पैन कार्ड से लिंक है या नहीं.

(2) इस पेज पर सबसे ऊपर ‘क्लिक हियर’ लिखा दिखेगा. इसके साथ में लिखा होगा कि अगर आपने पहले से अर्जी दे रखी है तो यहां स्टेटस चेक करें. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा. इसमें आपको आधार और पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी. इसके बाद ‘व्यू लिंक आधार स्टेटस’ पर क्लिक करना होगा. अब आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार पैन कार्ड से लिंक है या नहीं.

 (3) आप एसएमएस के जरिए भी अपने पैन आधार का स्टेटस पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको 567678 या 56161 इन दो में से एक नंबर पर SMS करना होगा. आपको UIDPAN 12 अंकों का आधार नंबर 10 अंकों का पैन नंबर लिख कर एसएमएस करना होगा.

(3) आप एसएमएस के जरिए भी अपने पैन आधार का स्टेटस पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको 567678 या 56161 इन दो में से एक नंबर पर SMS करना होगा. आपको UIDPAN 12 अंकों का आधार नंबर 10 अंकों का पैन नंबर लिख कर एसएमएस करना होगा.

 (4) मान लीजिए आपका आधार नंबर 123456789123 है और पैन कार्ड नंबर ABCDE1234F है. तो आप UIDAPAN 123456789123 ABCDE1234F लिखकर एसएमएस कर दें. जवाब में आपको स्टेटस पता चल जाएगा.

(4) मान लीजिए आपका आधार नंबर 123456789123 है और पैन कार्ड नंबर ABCDE1234F है. तो आप UIDAPAN 123456789123 ABCDE1234F लिखकर एसएमएस कर दें. जवाब में आपको स्टेटस पता चल जाएगा.

 (5) अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न भर दिया है पर आधार कार्ड को पैन से लिंक नहीं किया है तो आपका टैक्स रिटर्न प्रोसेस ही नहीं होगा. रिटर्न प्रोसेस करने के लिए आपको आधार पैन को लिंक करना होगा.

(5) अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न भर दिया है पर आधार कार्ड को पैन से लिंक नहीं किया है तो आपका टैक्स रिटर्न प्रोसेस ही नहीं होगा. रिटर्न प्रोसेस करने के लिए आपको आधार पैन को लिंक करना होगा.