मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान पर बीजेपी की पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम कर्ज माफी की बात कर रहे हैं, जिसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है. अगर कर्ज माफ हो गया है तो उसके लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद, लेकिन मुख्यमंत्री जी को उन लोगों पर ध्यान देना चाहिए जो आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं.
बीजेपी की पूर्व मंत्री लता उसेंडी
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 की सरगर्मी अब लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगी है. पूर्व बीजेपी मंत्री ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए किसानों की सुध लेने की नसीहत दी है. दरअसल, बीते दिनों लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए कोंडागांव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे, जहां उन्होंने भरी सभा में पूर्व मंत्री के परिवार का ऋण माफ होने की बात कही थी.
पूरा मामला
बता दें कि लोकसभा चुनाव में किसानों के ऋण माफी को मुद्दा बनाकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव के मैदान में अपना प्रचार कर रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर लोकसभा प्रत्याशी दीपक बैज के लिए चुनाव प्रचार करने कोंडागांव के शामपुर गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि “हम जो कहते हैं, वो करते हैं हमने किसानों का ऋण माफ किया है जिसमें बीजेपी की पूर्व मंत्री लता उसेंडी के परिवार का 12 लाख कर्ज माफ किया गया है.”
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान पर बीजेपी की पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम कर्ज माफी की बात कर रहे हैं, जिसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है. अगर कर्ज माफ हो गया है तो उसके लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद, लेकिन मुख्यमंत्री जी को उन लोगों पर ध्यान देना चाहिए जो आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं.
लता उसेंडी ने कहा कि एक किसान की आर्थिक तंगी के कारण मौत हो गई थी और आज तक उस पीड़ित परिवार के पास सरकार और जिला प्रशासन का कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा. इस तरह किसान की मौत का मामला उठाकर पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री को एक नसीहत दे डाली कf आपकी योजना ठीक है, लेकिन इसे अमली जामा पहनाने वाले अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण रखें.