केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी के शतकों से विश्व कप से पहले मध्यक्रम को लेकर आश्वस्त होने वाले भारत ने दूसरे अभ्यास मैच में यहां बांग्लादेश को 95 रन से हराकर क्रिकेट महाकुंभ से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की। राहुल ने 99 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 108 रन बनाये और चौथे नंबर पर अपना दावा मजबूत किया। मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे। एमएस धोनी ने बल्लेबाजी के दौरान बांग्लादेश की फील्डिंग सजाई। जिसको देखकर कमेंटेटर भी हंस पड़े।
40वें ओवर में शब्बीर गेंदबाजी करने आए। उस वक्त धोनी 60 रन बनाकर सामने खड़े थे। शब्बीर गेंदबाजी करने जा रहे थे, उसी वक्त धोनी ने रोक दिया और फील्डर को फील्ड पर लगने का सिग्नल दे दिया। गेंदबाज भी फील्डर को चिल्ला पड़े और धोनी को हाथ दिखाकर शुक्रिया किया। धोनी के ऐसा करने से सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने कहा- ‘ये वर्ल्ड कप में अब तक नहीं देखा था। धोनी है तो मुमकिन है।