Home अंतराष्ट्रीय इंडोनेशिया में 7.3 की तीव्रता का भूकम्प, सुनामी का खतरा नहीं

इंडोनेशिया में 7.3 की तीव्रता का भूकम्प, सुनामी का खतरा नहीं

53
0

पूर्वी इंडोनेशिया में सोमवार को 7.3 की तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए।

अमेरिकी भूकम्प वैज्ञानिकों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सुनामी आने की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

‘अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे’ के अनुसार भूकम्प अम्बोन द्वीप के दक्षिण में 208 किलोमीटर की गहराई पर स्थानीय समयानुसार 11 बजकर 53 मिनट पर आया।

‘प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र’ ने कहा कि सूनामी का कोई खतरा नहीं है क्योंकि भूकम्प का केन्द्र काफी गहराई पर था।