Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें नसबंदी के 5 साल बाद महिला हुई प्रेग्नेंट, अफसर बोले- 30 हज़ार...

नसबंदी के 5 साल बाद महिला हुई प्रेग्नेंट, अफसर बोले- 30 हज़ार लो और अबॉर्शन करा लो

157
0

नसबंदी के पांच साल बाद एक महिला गर्भवती हो गई। इस पर स्वस्थ्य अधिकारी का शर्मनाक बयान सामने आया। मामला पंजाब के हलवारा का है। गांव अकालगढ़ निवासी महिला सिविल अस्पताल सुधार में 5 साल पहले नसबंदी करवाई। लेकिन इसके बाद दोबारा गर्भवती हो गई है।

पीड़िता का आरोप है कि वह अपनी शिकायत लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों के पास पहुंची तो कार्रवाई करने की जगह अफसर 30 हजार रुपये हर्जाना लेकर गर्भपात करवाने की सलाह दे रहे हैं। पीड़िता ने सिविल सर्जन दफ्तर को शिकायत भेज उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

सिविल सर्जन को भेजी शिकायत में पीड़िता नीशा ने बताया कि 12 सितंबर 2014 को सिविल अस्पताल सुधार में उसका परिवार नियोजन के तहत नसबंदी का ऑपरेशन हुआ था। वह गरीब परिवार से हैं। उसके पहले से तीन बच्चे है। इसलिए उसने नसबंदी करवाने का फैसला लिया था। आशा कार्यकर्ता कर्मजीत कौर उसे अस्पताल लेकर आईं थीं।