Home देश बीएसएफ के नए महानिदेशक बनाए गए वीके जौहरी

बीएसएफ के नए महानिदेशक बनाए गए वीके जौहरी

66
0

मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी वीके जौहरी को बीएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वे बीएसएफ के वर्तमान महानिदेशक रजनी कांत मिश्रा के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद 31 अगस्त को अपना पद संभालेंगे। रजनी कांत मिश्रा उत्तर प्रदेश 1984 कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं जौहरी मध्यप्रदेश कैडर के 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है। वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय के तहत बाहरी खुफिया एजेंसी RAW में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

वर्तमान महानिलजौहरी को केंद्रीय गृह मंत्रालय में स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) पर एक अधिकारी के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है। समिति की तरफ से कहा गया कि श्री वीके जोहरी 30 सितंबर 2020 तक बीएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया जाता है।

बीएसएफ के पास वर्तमान में लगभग 2.5 लाख कर्मियों की ताकत है। बीएसफ देश का सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बल है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारत के दो सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील मोर्चों को सुरक्षित करने का काम करती है।