Home समाचार Instagram पर वायरल हुई ये पोस्ट है फर्जी, न करें विश्वास

Instagram पर वायरल हुई ये पोस्ट है फर्जी, न करें विश्वास

44
0

फोटो शेयर प्लेटफॉर्म Instagram पर आपने भी एक वायरल पोस्ट देखी होगी, जिसमें कहा गया है कि इंस्टाग्राम ने अपने प्रिवेसी पॉलिसी में बदलाव कर दिया है. इसमें कहा गया कि आज तक आपने जो भी पोस्ट किया है वह सार्वजनिक हो जाएगा. इस वायरल होती पोस्ट का कई सेलिब्रिटीज़ भी शिकार हुए और उन्होंने अपना इन्स्टा पोस्ट डिलीट कर दिया.

हालांकि, इंस्टाग्राम की मालिकाना हक वाली फेसबुक ने कहा है कि इसमें उसका कोई रोल नहीं है और न ही वह पॉलिसी में किसी तरह का कोई बदलाव करना चाह रही है. इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने कहा, ‘अगर आपको ऐसा कोई मीम दिखता है, जिसमें कहा गया हो कि इंस्टाग्राम अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है तो यह गलत है.’

इस मैसेज में कहा गया है, ‘आज तक आपने जो भी पोस्ट किया है वह सब आज से सार्वजनिक हो जाएगा. यहां तक कि जो फोटोज़ और और मैसेजेज़ डिलीट कर दिए गए हैं वे भी सार्वजनिक हो जाएंगे.’ आगे कहा गया है कि इससे बचने के लिए इस मैसेज को कॉपी-पेस्ट कर दें. जिसकी वजह से काफी यूज़र्स ने डर की वजह से ऐसा ही किया.

हालांकि, इंस्टाग्राम के टर्म्स एंड कंडीशंस में साफ कहा गया है कि जो कंटेंट आप पोस्ट करते हैं इंस्टाग्राम के पास उसकी ओनरशिप नहीं होती, लेकिन वह इस कंटेट को किसी भी तरह से कहीं भी पोस्ट कर सकता है.
इस तरह से देखा जाए तो इंस्टाग्राम इस बात के लिए फ्री है कि वह आपके कंटेंट के साथ जो चाहे वह करे. हालांकि, यह बात और है कि इंस्टाग्राम ऐसा करता नहीं है, चूंकि हममें से ज्यादातर यूज़र्स लॉग-इन करते वक्त टर्म्स एंड कंडीशंस को पढ़ते नहीं हैं इसलिए हमें इस पॉलिसी के बारे में पता नहीं होता.