छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक में एक अनूठी कबड्डी स्पर्धा का आयोजन 15 सितंबर को हुआ।
इस स्पर्धा के पोस्टर पंपलेट जारी होने के बाद से इसकी काफी चर्चा हो रही है। इस स्पर्धा के लिए आयोजन समिति ने 151 रुपये प्रति टीम एंट्री फीस तय की है और करीब 150 टीमें स्पर्धा में भाग ली है।
खास बात यह है कि स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को कमेटी की ओर से ईनाम स्वरूप बकरा, उप विजेता वे स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करने वाली अन्य दो टीमों को क्रमशः मुर्गा, मछली और अंडा ईनाम के रूप में मिले।
पहले इस पंपलेट के प्रसारित होने के बाद लोगों ने इसे मजाक में लिया, लेकिन जब पता चला कि यह वास्तविक है तो अब लोगों को महसूस हुआ कि यह अपने आप में अनूठी स्पर्धा है।