धमतरी में गरबा देखकर घर लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। तीनों ग्राम अंगारा के निवासी थे। इस हादसे के बाद अंगारा में मातम पसर गया। शोक के चलते गांव में दशहरा का पर्व नहीं मनाया गया।
कुरुद पुलिस के अनुसार सोमवार की रात ग्राम अंगारा निवासी मनोज कुमार साहू 20 पुत्र अरुण साहू, संदीप कुमार 21 पुत्र समयलाल साहू और विक्रम कुमार निर्मलकर 20 पुत्र मोहनलाल निर्मलकर एक बाइक से गरबा कार्यक्रम देखने कुरुद गए थे। रात करीब 12 बजे तीनों अंगारा लौट रहे थे कि कुरुद से कुछ दूर निकलते ही नेशनल हाईवे पर रायपुर की ओर से आ रहे ट्रक (सीजी-04 एलजी-7455) ने उन्हें चपेट में ले लिया।


