Home अन्य Happy Birthday : जब हरिवंश राय बच्चन से नाराज हो गए थे...

Happy Birthday : जब हरिवंश राय बच्चन से नाराज हो गए थे ‘बिग बी’, पूछा- आपने मुझे पैदा ही क्यों किया’?

333
0

 हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है. इस अवसर पर वे अक्सर अपने पिता को याद करते हैं, क्योंकि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन बिग बी के बर्थडे पर हमेशा एक कविता सुनाते थे. पिता की कविताएं आज भी अमिताभ बच्चन के दिल के करीब हैं. इस अवसर पर हम आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा-

उन दिनों बिग बी अपनी जिंदगी में संघर्षों के दौर से गुजर रहे थे. वो इतने परेशान थे कि उन्होंने अपने पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन से ही पूछ लिया था उन्होंने उन्हें पैदा ही क्यों किया? बिग बी का ये सवाल सुनकर पिता परेशान हो गए थे. वे समझ नहीं पा रहे थे कि अपने बेटे को इसका जवाब किस तरह दें. फिर उन्होंने एक कविता के जरिए अपनी भावनाओं को एक वयक्त किया. उस कविता का नाम था. ‘नयी लीक’. जिसके शब्द थे.

जिंदगी और जमाने की कशमकश से घबराकर, मेरे बेटे मुझसे पूछते हैं कि हमें पैदा क्यों किया था?

और मेरे पास इसके सिवाय कोई जवाब नहीं है कि, मेरे बाप ने मुझसे बिना पूछे मुझे क्यों पैदा किया था?

और मेरे बाप को उनके बाप ने बिना पूछे उन्हें और उनके बाबा को बिना पूछे ,उनके बाप ने उन्हें क्यों पैदा किया था?

जिंदगी और जमाने की कशमकश पहले भी थी, आज भी है शायद ज्यादा कल भी होगी, शायद और ज्यादा.तुम ही नई लीक रखना, अपने बेटों से पूछकर उन्हें पैदा करना.

अमिताभ बच्चन अपने पिता से थोड़ा डरते थे. उस वक्त ही वे सोचते थे जब उनका बेटा होगा तो वे उसे अपना दोस्त मानेंगे. बिग बी यह भी कहते थे कि बाबूजी के साथ उनका रिश्ता थोड़ा अलग रहा है. वे उनसे कुछ डरे-डरे रहते थे.

पहली पत्नी श्यामा के निधन के बाद वर्ष 1941 में हरिवंश राय बच्चन ने सिख परिवार में जन्मीं तेजी सूरी से शादी की थी. तेजी बच्चन अच्छी गायिका भी थीं और उन्होंने कई बार मंच पर अपनी कला का जौहर भी दिखाया था. हरिवंश राय बच्चन का 95 वर्ष की आयु में 18 जनवरी, 2003 को मुंबई में देहांत हो गया.

11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन पूरे 77 साल के हो रहे हैं. इस उम्र में भी अमिताभ बच्चन के काम करने का जज्बा देखकर हर कोई हैरान है.