Home समाचार Vivo ने फेस्टिव सेल में बेचे 10 लाख Z सीरीज के स्मार्टफोन्स

Vivo ने फेस्टिव सेल में बेचे 10 लाख Z सीरीज के स्मार्टफोन्स

39
0

ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर इन दिनों फेस्टिव सीजन सेल चल रही है। वहीं, चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo ने इस सेल में अपनी Z सीरीज के अंदर आने वाले Vivo Z1 Pro और Z1xकुछ घंटों में 10 लाख से ज्यादा सेल किया गया है। वीवो ने इस बात की जानकारी खुद दी है। इन डिवाइसेज की बिक्री Flipkart पर हुई है।

दरअसल, कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर एक पोस्टर जारी कर इस बात का खुलासा किया कि Vivo Z सीरीज के फोन की सेल 1 मिलियन की गई है। हालांकि, अभी भी इन दोनों फोन को सेल किया जा रहा है।

Vivo Z1 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें Vivo Z1 Pro की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.53-इंच डिसप्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैन SD712 प्रोसेसर है। फोटोग्रफी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का अंडर-डिसप्ले फ्रंट कैमरा दिए है जो AI फेस ब्यूटी फीचर से लैस है। इसके अलावा फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। रियर में एक 16एमपी एफ/1.78 प्राइमरी कैमरा व 8एमपी एफ/2.2 सेकंडरी शूटर के साथ 2एमपी एफ/2.4 थर्ड सेंसर है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

Vivo Z1x की स्पेसिफिकेशन्स

जहां तक Vivo Z1x के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इस फोन में आपको 6.38 इंच की 1080 x 2340 पिक्सल रेजल्यूशन वाली स्क्रीन देखने को मिलेगी। फोन में “यू” शेप वाली वाटर ड्रॉप नॉच देखने को मिलेगी जिसे कंपनी ने हैलो नॉच का नाम दिया है। फोन में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और कंपनी ने Sony IMX582 सेंसर का उपयोग किया है। इसके साथ ही दूसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है जो वाइड-एंगल सपोर्ट करता है। फोन का तीसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल और यह डेफ्थ सेंसिंग का काम करता है। Vivo Z1x में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

यह फोन एंडरॉयड 9 पाई पर कार्य करता है जो 10 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 616 जीपीयू मौजूद है। डुअल सिम आधारित Vivo Z1x में 4जी एलटीई सपोर्ट है। बेसिक कनेक्टिविटी के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस फोन में 22.5वॉट फ्लैशचार्ज तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं कंपनी ने इसमें यूएसबी टाइप सी दिया है।

वीवो ज़ेड1 प्रो स्पेसिफिकेशन

परफॉर्मेंस
आठ कोर(2.3 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.7 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर)
स्नैपड्रैगन 712
4 जीबी रैम
डिसप्ले
6.53 इंच (16.59 सेमी)
1080×2340 पिक्सल, 395 पीपीआई
आईपीएस एलसीडी
कैमरा
16 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी Triple प्राइमरी कैमराs
एलईडी फ्लैश
32 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
5000 एमएएच
फास्ट चार्जिंग
नॉन रिमूवेबल

वीवो ज़ेड1 प्रो प्राइस और प्राइस देखें

Rs. 14,200.00

वीवो ज़ेड1 प्रो वीडियो