Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें गरीब बुजुर्ग को थमाया इतने करोड़ का बिजली का बिल, उड़ गए...

गरीब बुजुर्ग को थमाया इतने करोड़ का बिजली का बिल, उड़ गए पूरे परिवार के होश

98
0

सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की लापरवाही कारनामे तो आपने अक्सर सुने होंगे, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वाकया हुआ है जो सबको चौंका देने वाला है। दरअसल यह मामला बिजली विभाग की लापरवाही का है जिसको लेकर हर कोई हैरान है। विभाग की एक गरीब बुजुर्ग को 128 करोड़ रूपए का बिल थमा दिया गया, जबकि इससे पहले उसका महीने का बिल 700 से 800 रूपए तक आता था।

यह घटना उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिला स्थित चमरी गांव की है जहां एक स्थानीय निवासी शमीम को 128 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रूपए का मासिक बिजली बिल जारी कर दिया गया। इतना भारी बिल देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। इसके बाद अपने आप को संभालकर शमीम ने बिजली विभाग से संपर्क किया कि उनका बिली पहले 700 से 800 रूपए तक आता, लेकिन इस बार यह कैसे हुआ। लेकिन इस बारे में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

शमीम ने अपने भारी भरकम बिल को लेकर बिजली बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत की तो उनका उत्तर चौंकाने वाला था। उन्होंने जवाब दिया गया पहले आप यह बिल चुका दें उसके बाद देखा जाएगा कि क्या करना है। इस पर गरीब शमीम ने दलील दी की वो इतना बिल कैसे चुका पाएंगे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।