मोदी सरकार देश के लाखों केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। सरकार आगामी बजट सत्र में 7वें वेतनमान आयोग के तहत उनकी सैलरी में बढ़ोत्तरी कर सकती है। खबरों की माने तो केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 8000 रुपये का इजाफा होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगे। वहीं इस बजट में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी और डियरेंस अलाउंस में इजाफे का ऐलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 8000 होगा। वहीं इस बढ़ोतरी के बाद सैलरी 26 हजार प्रति महीने हो जाएगी।
बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से बेसिक वेतन और फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। वहीं आगामी बजट में वित्तमंत्री इस फैसले पर मुहर लगा देती है तो तुरंत प्रभाव से केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा हो जाएगा। वहीं इस फैसले से देश के लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।