महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को पार्टी का नया झंडा जारी किया जो भगवा रंग का है, जिससे राजनीतिक गलियारों में पार्टी की विचारधारा के संभावित बदलाव को लेकर चर्चा हो रही है। इस बीच मुंबई में देर शाम राज ठाकरे ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर कहा कि सीएए पर बहस हो सकती है, लेकिन हम किसी ऐसे व्यक्ति को शरण क्यों दें, जो अवैध रूप से बाहर से आया हो?
राज ठाकरे ने कहा, ‘मैं कुछ मुद्दों पर राज्य के गृह मंत्री या मुख्यमंत्री से मिलूंगा। भारत के मुस्लिम मौलवी दूसरे देशों में जाते हैं, किसी को नहीं पता कि वे क्या करते हैं, यहां तक कि पुलिस भी वहां नहीं जा सकती। हम 9 फरवरी एक रैली करेंगे। यह रैली भारत में आए पाकिस्तान और बांग्लादेश से अवैध घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए होगी।’