शाहीन बाग में केंद्र द्वारा लाए गए कानून ‘सीएए’ का विरोध हो रहा है. लेकिन बीजेपी शाहीन बाग के प्रदर्शन को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाने पर तुली हुई है. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने सीधे शब्दों में कहा कि अगर बीजेपी चुनाव जीतती है, तो हम एक घंटे में शाहीन बाग को खाली करा देंगे.
दरअसल, बीजेपी ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शाहीन बाग के प्रदर्शन के मामले में अरविंद केजरीवाल को उकसा रही है. उनकी खामोशी पर सवाल खड़े कर रही है. बीजेपी यह चाह रही है कि अरविंद केजरीवाल इस मसले पर अपना मुंह खोलें और उसके बाद बीजेपी उनके ऊपर और आक्रामक हो. बीजेपी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है.
जब प्रवेश वर्मा से यह सवाल किया गया कि पिछले दिनों मनीष सिसोदिया और केजरीवाल ने शाहीन बाग के समर्थन में होने की बात की थी. इस पर आपका क्या कहना है… तब प्रवेश वर्मा ने कहा कि देखिए केजरीवाल और सिसोदिया कहते हैं कि वो लोग शाहीन बाग के साथ हैं और दिल्ली की जनता ये जानती है कि कुछ साल पहले जैसी आग कश्मीर में लगी थी, जो कश्मीरी पंडितों की बहन बेटियों के साथ हुआ वो यहां भी हो सकता है. वो आग यूपी में लगती रही, हैदराबाद और केरल में लगती रही आज वो आग दिल्ली के कोने में लग गई है.