नर्मदा उद्गम नगरी अमरकंटक में 3 दिवसीय नर्मदा महोत्सव की शुरूआत 31 जनवरी से हो रहा है। इस महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे।
मुख्यमंत्री 31 जनवरी को सुबह 11 बजे अमरकंटक पहुचेंगे वो नर्मदा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे और शोभायात्रा में शामिल होंगे। तीन दिवसीय आयोजन में 1 फरवरी को मैथली ठाकुर और 2 फरवरी को कैलाश खेर अपनी मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति देंगे।
साथ ही इस बार नर्मदा महोत्सव बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को समर्थित है। इस आयोजन में 21 सौ कन्याओं का भोज जिला महिला एवं बाल विकास विभाग कराने जा रहा है। वहीं 108 कुंडीय यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा है।