Home समाचार लाखों के जेवर से भरा सूटकेस विवाह मंडप से फिर पार, 9...

लाखों के जेवर से भरा सूटकेस विवाह मंडप से फिर पार, 9 दिन पहले आईएएस-आईपीएस की शादी में भी हुई थी लाखों की चोरी….

63
0

परिणय वाटिका में आईएएस आईपीएस की शादी में हुई चोरी का मामले नहीं थम नहीं पा रहे है। एक बार फिर से उठाईगीरों ने इसी वाटिका में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस बार भिंड जिले से बेटी की शादी करने आए अग्रवाल समाज की शादी के दौरान चोरो ने नगदी, जेवर चोरी किए हैं। वही पुलिस ने वाटिका में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाल कर जांच शुरू कर दी है।

ग्वालियर शहर के परिणय वाटिका में बीते दिनों 20 जनवरी 2020 को आईएएस- आईपीएस की शादी के दौरान अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवर और नगदी चोरी कर लिए थे, जिसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही थी। लेकिन इस चोरी के चोरों को पुलिस पकड़ पाती उससे पहले एक बार फिर से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

भिंड जिले में रहने वाले सत्यप्रकाश अग्रवाल की बेटी की शादी ग्वालियर में रहने वाले आशु अग्रवाल के साथ बुधवार 29 जनवरी की रात में आयोजित थी। शहर के परिणय वाटिका में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। तभी देर रात करीब 10 से 12 बजे के बीच अज्ञात चोर शादी में शामिल हो गए। शादी समारोह के दौरान अज्ञात चोरों ने 8 लाख की कीमत के नगदी और सोने के जेवर से भरे बैग को चोरी कर लिया और फरार हो गए। चोरी की वारदात का पता तक चला जब यहां बैग नहीं मिला।

वहीं पीड़ित सत्यप्रकाश ने इस वारदात की जानकारी झांसी रोड थाना पुलिस को दी। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं पुलिस ने अज्ञात चोरों की पहचान के लिए वाटिका में लगे सीसीटीवी कैमरों के खंगाला है। फिलाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।