छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार से हिरासत में मरने वालों कैदी के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। भाजपा के वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन ने गृह मंत्री ताम्रध्वज से पूछा कि 1 जनवरी 2019 से 1 फरवरी 2020 तक का थानों और जेलों में कितनी मौतें हुई है?
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि इस अवधि में 9 लोगों की जेल और थानों में हिरासत में मौत हुई है। आंकड़े जानने के बाद बृजमोहन ने इन मौतों पर परिजनों को मुआवजे देने की मांग की। उन्होंने सूरजपुर इलाके के थाने में पंकज बेग को भी मुआवजा देने की मांग की है। बृजमोहन ने कहा कि पंकज बेग की मौत के मामले को छुपाया गया।
बृजमोहन ने दुर्ग जेल में राजेंद्र देवांगन नामक एक कैदी की जेल में मौत और सूरजपुर जिले के चंदौरा थाने में कृष्णा सारथी नामक युवक की मौत का मामला सदन में उठाया। इसके साथ ही जेलों में अनुभवी और योग्य डॉक्टरों की कमी को लेकर बृजमोहन ने कहा कि प्रदेश के जिलों में डॉक्टर और चिकित्सा की व्यवस्था नहीं होने से कैदियों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है और उनकी मौत हो रही है। उन्होंने प्रदेश के जिलों में डॉक्टर और चिकित्सा की उचित व्यवस्था कराने की मांग की।
हिरासत में मौत को लेकर प्रश्न पूछने पर मंत्री की ओर जवाब नहीं मिलने पर बृजमोहन ने कहा कि उनके किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं आ रहा है। बृजमोहन के भाजपा के सौरभ सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि उनके खिलाफ किसी तरह का केस दर्ज नहीं है और ना ही उनके परिजनों को अब तक मुआवजा मिला है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नाराज होकर इन मामलों की जांच कराने की मांग करने लगे।
इस तरह गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भाजपा सदस्यों के सवाल से पूरी तरह घिर गए। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मामले में सदन की कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की। अध्यक्ष चरणदास महंत ने आसंदी से इसका निर्देश दिया।
शून्यकाल में उठा कोरोना वायरस का मामला
JCCJ के धर्मजीत सिंह और भाजपा के सौरभ सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर सवाल किया। कहा कि कोरोना वायरस छत्तीसगढ़ में न पहुंचे उसके पहले शासन ने इससे निपटने के लिए क्या-क्या तैयारी की है। दोनों नेताओं ने सरकार से इसकी जानकारी मांगी।
भाजपा के नारायण चंदेल ने शून्यकाल में ही बिलासपुर से अकलतरा के बीच सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया। बसपा के केशव चंद्रा ने शराबबंदी का मामला उठाया और अधिक कीमत में शराब बेचे जाने की जानकारी दी।
सदन में सवालों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने मध्य प्रदेश में मचे सियासी बवाल को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। खरीद-फरोख्त लोकतंत्र के लिए गलत है। राज्यसभा में कांग्रेस की सीट कम करने की भी कोशिश हो सकती है।