Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने ग्राम डालाकसा एवं ग्राम मुकादाह में पुलिया निर्माण शीघ्र पूरा...

कलेक्टर ने ग्राम डालाकसा एवं ग्राम मुकादाह में पुलिया निर्माण शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश : ग्रामवासियों को सुगम मिलेगी बुनियादी सुविधाएं

67
0

कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने नक्सल प्रभावित दूरस्थ अंचल में सड़कों का निरीक्षण किया। पिछले दौरे के दौरान उनके सामने ग्राम डालाकसा एवं ग्राम मुकादाह के ग्रामवासियों ने पुलिया की मांग रखी थी। जिस पर कलेक्टर ने स्वीकृति प्रदान की और त्वरित गति से पुलिया बन रहा है। इसके निर्माण से मानपुर से दल्ली तक ग्राम शहर से जुड़ जाएंगे। यह पुलिया बरसात के पूर्व बन जाएगा। ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस पुलिया के बन जाने से अब बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। पानी पहाड़ से सीधे नीचे आता था। जिससे बारिश के दिनों में बच्चे पढ़ाई के लिए ग्राम शेरपार नहीं जा पाते थे। अब पुलिया के बन जाने से जनसामान्य को बुनियादी सुविधाएं मिलेगी। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान शीघ्रता से पुलिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।