बिहार विधानसभा में बुधवार को अजीब नजारा देखने को मिला. विधानसभा अध्यक्ष के कामकाज और रवैये को लेकर भाजपा विधायक और मंत्री सम्राट चौधरी ने नाराजगी जताते हुए स्पीकर के खिलाफ़ ऐसा बयान दिया कि उसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगति कर दी गई. सम्राट चौधरी के बयान के बाद अध्यक्ष विजय सिन्हा ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए सदन की कार्यवाही को बीच में ही स्थगित कर दिया और उठ कर अपने कक्ष में चले गए.
इस घटना से सदन में बैठे हर सदस्य हतप्रभ रह गए. दरअसल, सम्राट चौधरी (जो कि बिहार सरकार में मंत्री भी हैं) ने सदन में विजय सिन्हा को कहा कि ज़्यादा व्याकुल न हों, ऐसे सदन नहीं
चलेगा. इस बात से आहत होकर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी और अपने कक्ष में चले गए. इस घटना के बाद डिप्टी सीएम रेणु देवी, मंत्री जीवेश कुमार, मंत्री नीरज बबलू, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी और सचेतक श्रवण कुमार सहित सत्तापक्ष के कई विधायक भी स्पीकर को मनाने उनके कक्ष में पहुंचे.
सदन की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा विधानसभा में अपनी कुर्सी पर नहीं पहुंचे. उनकी जगह नरेंद्र नारायण यादव पहुंचे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.