भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से भुज-बरेली स्पेशल ट्रेन (Bhuj-Bareilly Special Train) के भुज से पालनपुर स्टेशनों के बीच संचालन समय में आंशिक परिवर्तन करने का फैसला किया गया है. यह परिवर्तन रेलवे की ओर से भुज-गांधीधाम-सामाख्याली-पालनपुर के मध्य किए जा रहे दोहरीकरण कार्य की वजह से किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुताबिक भुज-गांधीधाम-सामाख्याली-पालनपुर के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु भुज-बरेली स्पेशल रेलसेवा के भुज से पालनपुर स्टेशनों के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के गौरव गौड़ के अनुसार दोहरीकरण कार्य के कारण गाडी संख्या 04322, भुज-बरेली स्पेशल (सप्ताह में 04 दिन) रेेलसेवा को 18 मार्च से आगामी आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को भुज से पालनपुर स्टेशनों के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. यह रेलसेवा भुज से 18.05 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 17.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 00.30 बजे बरेली पहुंचेगी.
दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस गरीबरथ स्पेशल एक्सप्रेस के स्टेशनों के समय में आंशिक परिवर्तन
इसके अलावा रेलवे द्वारा दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला (सप्ताह में 04 दिन) गरीबरथ स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा के कुछ स्टेशनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.
गाडी संख्या 02215, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस (सप्ताह में 04 दिन) गरीबरथ स्पेशल एक्सप्रेस रेल 22 मार्च से आगामी आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 08.55 बजे रवाना होकर जयपुर 14.00 बजे आगमन व 14.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.35 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 02216, बान्द्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रोहिल्ला (सप्ताह में 04 दिन) गरीबरथ स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 23 मार्च से आगामी आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से 12.00 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर 06.15 बजे आगमन व 06.25 बजे प्रस्थान कर 11.00 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.
हावडा-बाडमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार स्पेशल के कुछ स्टेशनों के समय में भी आंशिक परिवर्तन
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा हेतु हावडा-बाडमेर-हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार स्पेशल रेलसेवा के कुछ स्टेशनों के संचालन समय में भी आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.
गाडी संख्या 02323, हावड़ा-बाडमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार स्पेशल रेलसेवा 02 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 18.50 बजे रवाना होकर रविवार को 07.05 बजे बाडमेर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02324, बाडमेर-हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार स्पेशल रेलसेवा 07 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को बाडमेर से 15.55 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 05.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
वहीं रेलवे ने यह भी अपील की है कि विस्तृत समय-सारणी के लिए यात्री रेलवे की वेबसाइट www.indianrail.gov.in पर या NTES (National Train Enquiry System) पर गाडी के आगमन व प्रस्थान की जानकारी प्राप्त करें.