रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे ने होली पर्व पर 4 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. यह चारों ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस-जयपुर बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी के बीच संचालित होंगी.
रेलवे के मुताबिक इनमें बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल व बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल प्रमुख शामिल हैं. इन ट्रेनों के संचालन से होली पर घर जाने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा मिल सकेगा. यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड उचित व्यवहार का अनुपालन करना आवश्यक है.
उत्तर पश्चिम रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गाडी संख्या 09005, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा 26 मार्च, शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.35 बजे जयपुर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 09006, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27 मार्च, शनिवार को जयपुर से 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा व सवाईमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इसके अलावा गाडी संख्या 09143, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी हमसफर सुपरफास्ट (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा 25 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से 21.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.15 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 09144, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस हमसफर सुपरफास्ट (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा 26 मार्च को भगत की कोठी से 16.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.35 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, आबूरोड, जवाई बांधव पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी.