देश आज होली के रंगों में सराबोर है तो वहीं महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर आई है. राज्य के गढ़चिरौली जिले में C60 कमांडो की टीम और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जवानों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया. खबर है कि पेट्रोलिंग करने गई सी60 कमांडो की टीम पर खेड़ा तालुका के खोब्रा मेढ़ा के जंगल में नक्सलियों ने हमला कर दिया. हमले के बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई. गढ़चिरौली के एसपी ने बताया कि अभी फायरिंग रुकी हुई है.
ऑपरेशन के बाद घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. नक्सलियों की धर पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
24 दिन पहले भी हुआ था हमला
इससे पहले भी पांच मार्च को गढ़चिरौली जिले के ही कोरपर्शी जंगल में पुलिसकर्मियों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी. करीब 12 घंटे तक चली मुठभेड़ में C-60 के एक कमांडो शहीद हो गए थे. मुठभेड़ के दौरान कुछ जवान घायल भी हुए थे. मुठभेड़ के दौरान कई जवान फंस गए थे जिसके बाद उन्हें निकालने के लिए एयरफोर्स से मदद मांगी गई थी.
बता दें कि सैंकड़ों की संख्या में नकस्लियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया था. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर भेजे गए थे.